-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/Jobs.jpg)
Himachal में निकल आई Job ,छह दिन बाद होंगे सीधे इंटरव्यू-करना क्या है जानिए एक क्लिक पर
Jobs In Himachal : सोलन। बद्दी में दो निजी कंपनियों में 100 पदों पर भर्ती के लिए 21 फरवरी, 2025 को उप रोज़गार कार्यालय बद्दी (मॉडल कैरियर सेंटर) नज़दीक गुरूद्वारा संडोली ज़िला सोलन में कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview)आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि उक्त पदों के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता डी.फार्मा, बी.फार्मा, एम.फार्मा, एम.एस.सी. केमिस्ट्री, आईटीआई मैकेनिकल, डिप्लोमा मैकेनिकल तथा आयु 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
जगदीश कुमार ने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ईई एमआईएस (EE MIS)से प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल पर कैंडिडेट लॉग इन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)के आधार पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्र व दस्तावेज़ सहित उप रोज़गार कार्यालय बद्दी (मॉडल कैरियर सेंटर) नज़दीक गुरूद्वारा संडोली में 21 फरवरी, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आवेदक को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। आवेदक अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-227242, मोबाईल नम्बर 70186-01250 तथा 98169-28706 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group