-
Advertisement
आपदाग्रस्त लोगों को राहत चाहिए,सरकारी वादे नहीं; जमीन दे सरकार: जयराम
शिमला। हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने मंगलवार को राज्य की सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि आपदा राहत शिविरों में रह रहे लोगों को वास्तव में राहत पहुंचाने की जगह सरकार रोज़ नई घोषणाएं कर रही है। अब बहुत हो चुका। लोगों को सच में राहत चाहिए, सरकारी वादे नहीं। लोग कह रहे हैं कि वह अपने गांवों में टेंट में रह लेंगे, लेकिन राहत शिविरों (Relief Camp) में नहीं। राहत शिविरों की हालत किसी से छिपी नहीं हैं, इसलिए सरकार उन्हें ज़मीनें और बाक़ी सुविधाएं उपलब्ध करवाए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभी भी सड़कें बंद पड़ी हैं। सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों (Disaster Affected Area) में बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। आपदा की आड़ में सरकार अब अपनी नाकामियां नहीं छिपा सकती। लोग सरकार के वादों के पूरा होने का इंतज़ार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:एसएमसी शिक्षकों का सरकार को अल्टीमेटम, कहा- मांगें ना मानीं तो परिवार सहित देंगे धरना
केंद्र से मिली मदद गिनाईं
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस का हर नेता कह रहा है कि केंद्र द्वारा कोई मदद नहीं की गई है। जबकि हज़ारों करोड़ रुपये केंद्र द्वारा आपदा राहत के विभिन्न मदों में दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कांग्रेसी नेताओं को हिमाचल में केंद्र द्वारा दी गई मदद के बारे में ख़ुद पता करना चाहिए, क्योंकि केंद्र सरकार ने आपदा राहत के लिए 750 करोड़ दिये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत आपदा प्रभावितों के लिए तहत आवास दिये हैं। इसके पहले भी 5 हज़ार आवास दिये थे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2700 करोड़ रुपए दिए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली से आने वाले नेताओं को यह सब पता करना चाहिए, जिससे उन्हें हिमाचल के लोगों को झूठ न बोलना पड़े।
यह भी पढ़े:उद्योगों पर बिजली शुल्क का बोझ लादकर महंगाई बढ़ा रही है सुक्खू सरकार