-
Advertisement
नाहन में 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा वन निगम का डीएम
Sirmaur News : नाहन। सिरमौर जिले के नाहन (Nahan) में विजिलैंस टीम (Vigilance Team) ने राज्य वन निगम लिमिटेड (State Forest Corporation Limited) के डिवीजनल मैनेजर (Divisional Manager) को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि डीएम ने एक ठेकेदार से यह राशि मांगी थी। वहीं, पैसे ना देने की सूरत में बिलों (Bill) को पास न करने की भी धमकी (Threat) दी थी। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने विजिलेंस से की थी।
67 लाख के बकाया बिलों को पास करने के एवज में मांगी थी राशि
दरअसल, विजिलेंस ने राज्य वन निगम लिमिटेड (State Forest Corporation Limited) के डिवीजनल मैनेजर अश्वनी कुमार वर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। अश्वनी कुमार वर्मा ने एक ठेकेदार से 67 लाख रुपए के बकाया बिलों को पास करने के लिए 2 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी और बिलों को पास न करने की धमकी भी दी थी। विजिलैंस टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा है। विजिलैंस नाहन को शिकायत मिलने के बाद विजिलैंस टीम ने आरोपी डिवीजनल मैनेजर (Divisional Manager) को दबोचने के लिए जाल बिछाया। जब शिकायतकर्ता ने आरोपी को 50,000 रुपए की पहली किस्त दी तो विजिलैंस टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलैंस की एसपी अंजुमन आरा (SP Anjuman Ara) ने बताया कि आरोपी को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।