-
Advertisement
ट्रैवल इंश्योरेंस लेना ना भूले-सिर्फ 49 पैसे में रेलवे यूं देता है लाखों का फायदा
ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे (Train Accident in Balasore district of Odisha) में कई लोगों की जान चली गई तो कई घायल हुए हैं। इस तरह के हादसे के बाद में सरकार की तरफ से उनके परिवार वालों को मुआवजा दिया जाता है। अगर आपने अपना टिकट बुक कराते समय पर ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) ले रखा होता तो आपको साथ में यह पैसा अलग से मिलता। रेलवे की तरफ से टिकट बुकिंग के समय सिर्फ 49 पैसे में ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा दी जाती है। इसके तहत दस लाख रुपए तक का इंश्योरेंस (Insurance up to Ten Lakh Rupees) मिलता है।
Engine of the #CoromondelExpress that climbed over the bogies of a goods train following accident at Bahanaga in Balasore | #TrainAccident #OdishaTrainAccident #Odisha #Balasore #OmShanti pic.twitter.com/Z8dR7zPbZk
— Vishnu Vishal Reddy (@Vishal767082) June 3, 2023
टिकट बुक करते वक्त परमिशन मांगा जाता है
रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट या किसी ऐप से (Website of the Railway or Any App) टिकट बुक करते समय आपसे इसके लिए परमिशन मांगा जाता है। इसके तहत अगर आप इंश्योरेंस का ऑप्शन चुनते हैं तो ट्रेन के साथ किसी भी हादसा के होने पर मौत या स्थायी विकलांगता होने पर 10 लाख रुपए तक का मुआवजा मिलता है। वहीं आंशिक विकलांगता होने पर 7ण्5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाता है। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 2 लाख रुपए तक का फ्री इलाज भी मिलता है। अगर कोई भी व्यक्ति ट्रैवल इंश्योरेंस लेता है और हादसा होने की स्थिति में उसका नॉमिनी बीमा के लिए क्लेम कर सकता है। ये दावा ट्रेन एक्सीडेंट के 4 महीने के अंदर करना होता है। याद रहे कि अगर आपके ट्रैवल इंश्योरेंस में नॉमिनी नहीं है तो कोई रकम नहीं मिलेगी।
ऑनलाइन टिकट पर मिलती है सुविधा
ट्रैवल इंश्योरेंस सुविधा उन यात्रियों को दी जाती है जो ऑनलाइन टिकट बुक (Book Tickets Online) करते हैं। जब भी आप रेलवे की वेबसाइट पर टिकट बुक करते हैं तो यात्रा बीमा का ऑप्शन आपको सामने विंडो पर ही देखने के लिए मिल जाता है। ये इंश्योरेंस ट्रेन दुर्घटना में हुए किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई के लिए होता है। आपको टिकट बुक करते समय ही इस पर क्लिक करके कुछ डिटेल्स भरनी होती है। उसके बाद आप इस बीमा के तहत रजिस्टर हो जाते हैं।
यह भी पढ़े: ओडिशा ट्रेन हादसाः अब तक 288 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने बुलाई बैठक
मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने ओडिशा हादसे के बाद शुक्रवार की रात को ही मुआवजे (Compensation) का ऐलान कर दिया है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।