-
Advertisement
शरद पूर्णिमा पर जरूर करें ये उपाय, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
सनातन धर्म में आश्विन मास की पूर्णिमा (Purnima) का खास महत्व माना जाता है। इस पूर्णिमा को ज्यादातर लोग शरद पूर्णिमा के नाम से जानते हैं। इस साल शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर को मनाई जाएगी। शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा संपूर्ण सोलह कलाओं से युक्त होता है और धरती पर अमृत बरसाता है। आज हम आपको शरद पूर्णिमा पर करने वाले उपायों के बारे में बताएंगे।
यह भी पढ़ें:Karwa Chauth Special: महिलाएं करवाचौथ पर छलनी से क्यों देखती है चांद
गौरतलब है का शरद पूर्णिमा पर लोग रात भर के लिए खुले आसमान के नीचे खीर बनाकर रखते हैं और फिर उस खीर को अगले दिन प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं। शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) पर अच्छे स्वास्थ्य के लिए रात के समय गाय के दूध की खीर बनाएं और उसमें घी डालें। इसके बाद भगवान श्री कृष्ण की विधिवत पूजा करके उन्हें खीर का भोग अर्पित करें। इसके बाद मध्य रात्रि में जब चंद्रमा पूर्ण रूप से उदित हो तब चंद्र देव की पूजा करें। पूजा के समय चंद्रमा के मंत्र “ॐ सोम सोमाय नमः” का जाप जरूर करें। इसके बाद खीर को चंद्रमा की रोशनी में रात भर के लिए किसी कांच, चांदी या मिट्टी के बर्तन में रखें। इसके बाद फिर अगले दिन खीर का सेवन करें और घर के अन्य सदस्यों को भी खाने को दें।
जीवन में होगा धन लाभ
बता दें कि शरद पूर्णिमा के दिन धन प्राप्ति के लिए रात के समय मां लक्ष्मी (Goddess Laxmi) के समक्ष घी का दीया जलाएं और गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं। ध्यान रहे कि माता लक्ष्मी को सफेद रंग के फूल और सफेद मिठाई अर्पित करें। इसके बाद कम से कम 11 माला का मंत्र जाप करें।
ऐसे मिलेगी सफलता
अगर कोई व्यक्ति प्यार में सफलता पाना चाहता है तो शरद पूर्णिमा पर वे शाम के समय राधा-कृष्ण की पूजा करें और गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें। इसके बाद मध्य रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य दें और फिर ॐ राधा वल्लभाय नमः का कम से कम तीन माला का जाप करें। गुलाब की माला को अपने पास सुरक्षित रख लें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group