-
Advertisement
AC Blast : ये गलतियां की तो फट सकता है आपका AC, इन तरीकों से करें बचाव
Air Conditioner Blast: नेशनल डेस्कः अगर आप भी अपने घर या दफ्तर (Office) में एसी का इस्तेमाल करते हैं तो नोएडा में हुए एसी ब्लास्ट (AC Blast in Noida) की घटना के बारे में तो आपने सुना ही होगा। लेकिन, अब इस घटना से हम सभी सबक लेकर कुछ एहतियात (Precaution) बरत सकते हैं ताकि हम खुद को इन घटनाओं से बचा सकें। आज हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से हम AC को सुरक्षित रख सकते हैं।
एसी का टेम्प्रेचर –
एसी में ब्लास्ट (AC Blast) जैसी घटनाओं को हम उसके तापमान (Temperature) को ध्यान में रख कर भी कम कर सकते हैं। एसी के तापमान को काफी सोच समझकर सेट करना चाहिए। कई बार ज्यादा कूलिंग की वजह से हम तापमान कम कर देते हैं, लेकिन इसका सीधा असर कंप्रेसर पर पड़ता है। ऊर्जा मंत्रालय का भी कहना है कि आपको 24 डिग्री सेल्सियस से नीचे एसी नहीं चलाना चाहिए।
ज्यादा धूप में न रखें एसी
ज्यादा धूप में एसी रखने से भी काफी परेशानी हो सकती है। इससे कूलिंग भी कम होती है। ऐसे में जब भी आपको आउटडोर इंस्टॉल करवाएं तो उसकी सेटिंग का पूरा ध्यान रखें।
वायरिंग का भी रखें विशेष ध्यान
AC की वायरिंग का भी ध्यान रखना जरूरी होता है। कई बार स्पार्किंग (Sparking) होने से भी विस्फोट (Blast) हो सकता है। ऐसे में जब भी आप एसी को इंस्टॉल करवाएं तो इसकी वायरिंग (Wiring) का ध्यान रखें। एक गलती की वजह से आपका एसी खराब हो सकता है। शॉर्ट सर्किट (Short Circuit)आपका एसी खराब सकता है और विस्फोट का कारण भी बन सकता है।