-
Advertisement
हिमाचलः कार हादसे में चंबा के डॉक्टर की मौत- साथी घायल, आधी रात को नेरचौक से जा रहे थे मंडी
मंडी। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। मंडी जिला में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। आधी रात को हुए इस हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई जबकि उसका साथी डॉक्टर घायल है। पुलिस ने हादसे को लेकर केस दर्ज कर लिया है और पड़ताल कर रही है।जानकारी के अनुसार, नेरचौक में महेंद्रा का शोरूम के पास कार और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत हुई है और हादसे में कार सवार डॉक्टर की मौके पर मौत हो गई, जबकि साथी घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सड़क हादसे: बाइक सवार युवक की गई जान, मां-बेटी सहित आठ घायल
इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए चंबा निवासी डॉ विशेष राणा पीएचसी सिंबल कोठी (सरकाघाट) सेवाएं दे रहे थे। उनके साथ एक अन्य डॉक्टर सवार थे। जिस गाड़ी का हादसा हुआ वह कुछ दिन पहले ली थी और इस पर अभी टेंपरेरी ही था। मंडी पुलिस के अनुसार चंडीगढ़- मनाली हाईवे पर आधीरात को ये हादसा हुआ है। दरअसल, मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाया जा रहा है। ये डॉक्टर भी उसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद नेरचौक से मंडी जा रहे थे। पुलिस हादसे की पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते यह हादसा हुआ है.
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page