-
Advertisement
लीडर हो तो ऐसा : छोटे से पपी की आवाज से दौड़े चले आए दर्जनों खूंखार कुत्ते
हर जगह पर काम करने के लिए जब कुछ लोग साथ आते हैं तो काम सही ढंग से चलाने के लिए एक लीडर चुनते हैं। जिस तरह इंसानों की दुनिया में लीडर होते हैं उसी तरह जानवरों की दुनिया में भी लीडर होते हैं। लीडर का मतलब जरूरी नहीं कि वो रौबीला और ऊंचा बोलने वाला हो। लीडर (Leader) कैसा भी हो सकता है बस जरूरी ये है कि लोग उसकी बात को सुनते और समझते हों। असली लीडर वही होता है जो लोगों के आगे नहीं उनके पीछे चले और उनको आगे बढ़ाए। ऐसे ही एक क्यूट से लीडर पपी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी एक आवाज से दर्जनों खूंखार कुत्ते दौड़े चले आते हैं और ये पपी (Puppy) भी इतना समझदार है कि उसको ये भी ख्याल है कि कोई पीछे ना रह जाए।
यह भी पढ़ें: पत्नी के जेवर बेचकर ऑटो को बनाया एंबुलेंस, लोगों को फ्री में पहुंचा रहा अस्पताल
The problem of being a leader is that you’re never sure if you are being followed or chased. pic.twitter.com/Mz8jisHAbK
— Susanta Nanda (@susantananda3) May 1, 2021
वीडियो को IFS officer Sushant Nanda ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। सुशांत ने कैप्शन में लिखा है कि लीडर होने में यह पता नहीं चलता कि आपको फॉलो किया जा रहा है या आपका पीछा किया जा रहा है। इस कंफ्यूज पपी को देखकर लगता है कि जैसे वो बहुत जोश से कुत्तों को बुला रहा है, लेकिन जब कुत्तों की फौज आ जाती है तो इन कुत्तों की भागदौड़ में बेचारा पपी साइड हो जाता है और फिर वीडियो के अंत में दिखता है कि सबसे पहले भागने वाला पपी सबसे पीछे भाग रहा होता है।
But this cutie is a true leader. He doesn't only lead, but came back to check nobody is left behind
— Right India Travels (@RightIndiaTrave) May 1, 2021
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। लोग इस क्यूट से पपी की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है – ये पपी वास्तव में लीडर है, ये न केवल लीड कर रहा है, बल्कि पीछे रहकर ये भी चेक कर रहा कि कोई पीछे रह तो नहीं गया। एक यूजर ने लिखा है कि – नन्हा पपी ही असली लीडर है, तभी तो साइज में अपने से दोगुने कुत्तों को भी हिम्मत से बुला रहा है। इसी तरह और भी कई कमेंट लोगों ने किए हैं।
यह भी पढ़ें: डॉक्टर ने शेयर की पीपीई किट उतारने के बाद की फोटो, लोगों ने दिल से किया सलाम
Little fella has guts, to go back against the tide of running dogs, double her/his size….😀😀
— Jigs 🇮🇳 (@jigs4logic) May 1, 2021
@manoj9964 जो लड़ाई का माहौल बनाते है तिली लगा के सबसे पहले वही अंदर भागते हैं वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है,,,😂😂🙏
— Manoj Chouhan Marwadi 🇮🇳 (@manoj9964) May 1, 2021
He must be a flight captain who ensures safety till his last passenger in critical times…
— Sreekanth Gudesa (@sreekanthgudesa) May 1, 2021