- Advertisement -
शिमला। बागवानी विभाग (Horticulture Department) में कार्यरत डॉ. केसी आजाद बागवानी विभाग में आज निदेशक के पद पर पदोन्नत हुए। मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव तताहर से संबंध रखने वाले डॉ. आजाद की प्रारंभिक पढ़ाई सरकारी स्कूल सरकाघाट से पूरी हुई है। हॉर्टिकल्चर की पढ़ाई सोलन के नौणी विश्वविद्यालय तथा पालमपुर (Palampur) से की है। लाहुल स्पीति से करियर की शुरूआत करने के बाद हिमाचल के हमीरपुर मंडी, कुल्लू, कांगड़ा व शिमला में अपनी सेवाएं दी हैं। निदेशालय नवबहार शिमला में लगभग 11 वर्ष की सेवा काल के दौरान मौन पालन, फल प्रसंस्करण शाखाओं में बतौर विषय विशेषज्ञ व फल प्रौद्योग विज्ञ के पद पर सेवाएं दी हैं। क्षेत्र के लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर, बागवानी एवं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार प्रकट किया।
- Advertisement -