-
Advertisement
Breaking : जयराम का कैबिनेट विस्तार कुछ देर में, Dr. Bindal ने ट्विटर पर पहले ही कर दिए नाम उजागर
शिमला। कोविड-19 ( COVID-19)के प्रकोप के बीच हिमाचल प्रदेश में जयराम कैबिनेट (Jairam Cabinet) का आज कुछ ही देर में विस्तार होने जा रहा है। कैबिनेट में तीन विधायकों के शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि, शपथ ग्रहण का कार्यक्रम राजभवन (Raj Bhawan) में 11 बजे के बाद होना है लेकिन नाहन से बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने तीन विधायकों को शपथ लेने से पहले ही बधाई दे डाली है। उन्होंने बाकायदा अपने ट्विटर पर पांवटा साहिब से सुखराम चौधरी, नूरपुर से राकेश पठानिया और घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग को कैबिनेट में शामिल होने पर बधाई दे दी है। अपने ट्विटर पर डॉ बिंदल ने तीनों की फोटो साझा करते हुए शपथ से पहले ही बधाई दे डाली है। ऐसा कभी शायद ही हुआ हो की शपथ लेने से पहले विधायकों के नाम तक उजागर कर दिए जाएं।
यह भी पढ़ें: Cabinet Meeting का बदला समय, शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीटरहाफ में होगी
श्री सुखराम चौधरी जी, श्री राकेश पठानिया जी और श्री राजेन्द्र गर्ग जी को प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं…!! pic.twitter.com/vSEtrFfYN1
— Dr. Rajeev Bindal (@rajeevbindal) July 30, 2020
याद रहे कि हिमाचल की जयराम कैबिनेट के खाली चल रहे तीन पद आज भरे जाएंगे। इन पदों के लिए तीन विधायकों की राजभवन में एक सादे कार्यक्रम में मंत्री पद पर शपथ ग्रहण कराई जाएगी। इससे पहले बुधवार शाम को सीएम जयराम ठाकुर ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में मुलाकात कर इसकी आधिकारिक रूप से जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: Jairam Cabinet विस्तार कल सुबह, राज्यपाल से मिल आए CM, ये-ये ले सकते हैं शपथ
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page