-
Advertisement
डॉ राजेश बोले, बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस कल करेगी धर्मशाला में प्रदर्शन
धर्मशाला। हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) ने बढ़ते डीज़ल, पेट्रोल, एलपीजी सिलेंडर के मूल्यों पर केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि इनकी गलत नीतियों की बजह से देश-प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है। डॉ राजेश ने कहा कि आज हिमाचल जैसे छोटे पहाड़ी राज्य में रहने वाले जनमानस की माली हालत बेहद खराब हो चुकी है, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार को इस बात की कोई चिंता नहीं हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ-साथ हिमाचल में भी बीजेपी की ही सरकार है, इसलिए यहां के जनमानस को डबल मार पड़ रही है। डॉ राजेश ने कहा कि इसी के चलते कल यानी सोमवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में कांग्रेसजन धरना-प्रदर्शन (Protest) करेंगे। इसके लिए उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से धर्मशाला पहुंचने का भी आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ठियोग सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने पर कुलदीप राठौर का बड़ा बयान, यहां जाने
डॉ राजेश ने कहा कि आज इस महंगाई से आम लोग परेशान हैं और केंद्र सरकार अपनी आंख-कान बंद किए हुए है। इसलिए ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह एकजुट होकर बीजेपी की इस सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने चार उप चुनावों में बीजेपी को उसकी करनी का ट्रेलर पहले ही दिखा दिया है। बीजेपी का अब हिमाचल से तो जाना तय है क्योंकि लोग इसकी नीतियों और तानाशाही निर्णयों से पूरी तरह परेशान है। उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ कल धर्मशाला (Dharmshala) में होने वाला कांग्रेस (Congress) का प्रदर्शन एक जन आंदोलन होगा जो बीजेपी (BJP) को सत्ता से बाहर करेगा। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि अब हिमाचल की निकम्मी सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया जाए।