-
Advertisement
डॉ राजेश बोले-कांग्रेस सरकार बनते ही कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन होगी बहाल
देहरा से कांग्रेस कैंडिडेट (Congress candidate from Dehra) डॉ राजेश शर्मा ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश के साथ-साथ देहरा विधानसभा क्षेत्र का भी बंटाधार कर दिया है। प्रदेश में यह पहली ऐसी सरकार थी,जिसका ना तो अधिकारियों के साथ कोई समन्वय था ना ही कर्मचारियों के साथ कोई तालमेल। यही वजह थी कि जयराम सरकार पहले दिन कोई फैंसला लेती थी तो दूसरे दिन उसे वापिस लेना पड़ता था। इसी के चलते सीएम को अपने कार्यकाल में कई बार मुख्य सचिव तक बदलने पड़े। प्रशासनिक व्यवस्था इतनी कमजोर की गई जिसमें इनके पूरे कार्यकाल में अधिकारियों की पूरी उठा बैठक ही चलती रही। डॉ राजेश ने कहा कि उसी सब के बीच हमारा देहरा भी पिसता रहा। आज देहरा की हालत आप सबके सामने है। लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब देहरा की अपनी अलग पहचान होगी, यहां के बाशिंदों को मान-सम्मान मिलेगा। डॉ राजेश ने कहा कि अब तो कुछ ही दिन की बात बाकी है,आप सभी देहरा वासियों के सहयोग व प्यार के बीच हम देहरा की एक नई तस्वीर बनाने का काम शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे आते ही कांग्रेस की सरकार (Congress Government) बनेगी,और देहरा के विकास का पहिया भी चलना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- डॉ राजेश बोले-बीजेपी की तानाशाही, जन विरोधी नीतियों व निर्णयों से लोग परेशान
डॉ राजेश ने कहा है कि बीजेपी (BJP) के नेता झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहें है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में बीजेपी ने प्रदेश में 69 राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की बात कही थी, वह आज तक नही बने। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झूठ की सभी सीमाएं लांघ दी है। डॉ राजेश (Dr Rajesh Sharma) ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियों व निर्णयों ने आज देश-प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश गंभीर चुनौतियों से गुज़र रहा है। प्रदेश में जयराम सरकार (Jai Ram Government) हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश 70 हजार करोड़ से अधिक के कर्ज में डूब गया है। डॉ राजेश ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही (Old pension of Employees) कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल की जाएगी। इसके अतिरिक्त बढ़ती महंगाई से निजात दिलाने के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, महिलाओं को 1500 रुपए का हर महीने आय सुनिश्चित की जाएगी। 680 करोड़ की एक स्टार्टअप योजना (Startup Scheme) शुरू की जाएगी जिसमें बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) को स्वरोजगार शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।