-
Advertisement

Dr. Rajesh ने स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा, आमजन को दी शुभकामनाएं
कांगड़ा। देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर श्री बालाजी अस्पताल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग (Shree Balaji Hospital and College of Nursing Kangra CMD) के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस का दिन हमें याद दिलाता है, उन स्वतंत्रता सेनानियों की जिनके बलिदान से हमें आजादी मिली। इन बीते वर्षों में हर क्षेत्र में बहुत उन्नति की है, ऐसे में हर हिंदुस्तानी स्वतंत्रता दिवस को एक त्योहार की तरह मनाता है। एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की बधाई देता है तो हम भी पीछे क्यों रहें, इसलिए ही हमने भी अपने परिवार की तरह साथ रहने वालों के साथ मिलकर इस दिन को त्योहार की तरह मनाने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ेः स्वतंत्रता दिवस 2020: हिमाचल की तीर्थन घाटी के स्वतंत्रता सेनानी स्व.मनीराम चौधरी किए याद
डॉ राजेश (Dr. Rajesh Sharma) ने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि हम सब मिलकर इस देश को आगे ले जाने में अपना-अपना योगदान दें। इससे पहले डॉ राजेश शर्मा ने श्री बालाजी अस्पताल परिसर कांगड़ा में तिरंगा फहराकर (Hoisting Tricolor) सबको बधाई दी। उन्होंने कहा कि विनोवा भावे कहते थे स्वतंत्रता जन्म सिद्ध हक नहीं, कर्म सिद्ध हक है, हमें हमेशा इस बात को याद करते हुए अपना कर्म करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि यह भी सत्य है कि किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं किया जा सकता। डॉ राजेश ने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि हम सब मिलकर इस देश को आगे ले जाने में अपना-अपना योगदान दें।