-
Advertisement
डॉ. राजेश शर्मा बोले- धर्मशाला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर
धर्मशाला। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. राजेश शर्मा (State Congress Spokesperson Dr. Rajesh Sharma) ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता में कहा कि उपचुनाव में जहां धर्मशाला में कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई थी, जबकि नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि निगम चुनाव में कांग्रेस (Congress) की मत प्रतिशतता बढ़ी है, लेकिन उसे हम जीत में तब्दील नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) ने नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Election) में सत्ता और धन-बल का प्रयोग किया। कोरोना काल में चुनाव हो रहे थे तो मंत्री भीड़ के साथ प्रचार कर रहे थे, लेकिन चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें: Rathore का वार- नगर निगम पार्षदों पर दबाव बना रही बीजेपी- किया आगाह
कांग्रेस ने निगम चुनाव में मुद्दों को उठाते हुए विपक्ष की भूमिका बेहतर ढंग से निभाई है। धर्मशाला नगर निगम चुनाव (Dharamshala Nagar Nigam Election) में वार्ड 15 से कांग्रेस सीट से नवनिर्वाचित पार्षद रजनी द्वारा सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से मिलने के सवाल पर डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश के मुखिया हैं, ऐसे में हो सकता है कि वे अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर सीएम से मिली हों। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संगठन में कोई चर्चा नहीं हुई है।