-
Advertisement
डॉ. राजेश ने यूक्रेन में फंसे हिमाचली छात्रों को स्वदेश लाने को सरकार से किया आग्रह
रविंद्र चौधरी, धर्मशाला। हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा (Himachal Congress Spokesperson Dr Rajesh Sharma) ने जयराम सरकार से युद्ध ग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हिमाचल के छात्रों को तुरंत वहां से सुरक्षित स्वदेश लाने के कारगर और सार्थक प्रयास करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जितना जल्दी हो सके सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को व्यक्तिगत तौर पर विदेश मंत्रालय से इस बारे में बातचीत करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मदद की गुहार लगानी चाहिए। डॉ. राजेश ने कहा की प्रदेश के 100 से अधिक छात्र उच्च व मेडिकल शिक्षा के लिए वहां गए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ के अभिभावकों ने उन्हें बताया है कि छात्र फोन पर उन्हें घर आने की गुहार लगा रहें हैं। यह छात्र अपने को पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रहें हैं, ऐसे में इनके माता पिता सहित सभी अभिभावकों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें:यूक्रेन में फंसे मंडी और नालागढ़ के 33 बच्चे, सीएम जयराम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
डॉ. राजेश ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) व युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से भी आग्रह किया है कि वह निजी तौर पर प्रदेश के इन बच्चों की सुरक्षित प्रदेश वापसी करवाएं। उन्होंने कहा है कि चूंकि दोनों नेता प्रदेश से संबंध रखते हैं, इसलिए उन्हें विशेष तौर पर इस मामलें में अपनी सहभागिता निभाते हुए प्रदेश के लोगों की चिंताओं को दूर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। डॉ. राजेश ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध से प्रदेश में उन लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं जिनके बच्चे व अन्य लोग यूक्रेन में है। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों की सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…