-
Advertisement
हिमाचल में फरवरी से कोरोना संक्रमण में आएगी कमी, यहां जाने क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सैजल
शिमला। हिमाचल में बढ़ते कोरोना (Corona) के मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। प्रदेश सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ.राजीव सैजल (Health Minister Rajiv Saizal) ने भी हिमाचल में तेज़ी से बढ़ते कोरोना मामलों और उससे होने वाली मृत्यु पर चिंता व्यक्त की और कहा यह एक चिंता का विषय है। वहीं उन्होंने कहा कि कोरेाना संक्रमण दर और मृत्यु दर में अगर कमी नहीं आती है तो कोरोना बंदिशें (Corona Restrictions) बढ़ाई जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल में अभी कोरोना के और बढ़ने के आसार हैं। सर्वे के अनुसार जनवरी माह के अंत तक कोरोना के पीक पर पहुंचने के आसार हैं। इस दौरान कोविड मरीजों की संख्या 50 हजार तक पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अभी और बढ़ेगा कोरोना, जनवरी लास्ट तक 50 हजार होंगे केस
स्वास्थ्य मंत्री ने जनता से कोविड नियमों (Covid Rules) का सही से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। हिमाचल में बढ़ते कोरोना पर स्वास्थ्य विभाग लगाम लगाने की पुरी कोशिश कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग की संख्या में बढ़ौतरी कर दी है। डॉ. सैजल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जरूरी सुविधाएं मुहैया करवा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। पिछले 48 घंटों में 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है। वहीं प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 16 फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी पहुंच गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group