-
Advertisement
माता वैष्णो के भक्तों के लिए ड्रेस कोड, मंदिर जाने से पहले बदलें कपड़े नहीं तो नो-एंट्री
कटरा स्थित मां वैष्णो देवी के मंदिर (Vaishno Devi Temple) जाने वालों के लिए एक जरूरी सूचना है। देवी के भक्तों (Devotees) के लिए जरूरी नियम लागू किए गए हैं। अब मां के दरबार में जाने वाले लोग ड्रेस कोड फॉलो करेंगे और जो ड्रेस कोड फॉली नहीं करता है उसको मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने देवी के श्रद्धालुओं को शालीन कपड़े पहनकर माता वैष्णो के दरबार आने की सलाह दी है। ड्रेस कोड (Dress Code) से जुड़ा एक नोटिफिकेशन भी मंदिर प्रशासन की तरफ से जारी किया है।
मां के दरबार में शालीन कपड़े ही पहनने होंगे
मंदिर प्रशासन (Temple Administration) ने कहा है कि जो भी भक्त देवी के दरबार में आएगा उसे शालीन कपड़े ही पहनने होंगे। महिलाएं छोटे कपड़े टी-शर्ट, क्रॉप टॉप, नाइट सूट जैसे कपड़े पहनकर मंदिर में नहीं आएंगी। मंदिर प्रशासन ने महिलाओं को साड़ी पहनने के लिए कहा है। अगर फिर भी कोई रूल फॉलो नहीं करता तो उसे मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा और ना ही वह आरती में शामिल हो पाएगा।
मंदिर प्रशासन कड़ाई के साथ लागू करेगा नियम
बता दें कि यह ड्रेस कोड के नियम (Rule) काफी पुराने हैं, लेकिन लोग इन्हें फॉलो नहीं करते थे। लेकिन अब मंदिर प्रशासन कड़ाई के साथ नियमों को लागू करने जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि यह नियम मंदिर की मर्यादा और पवित्रता को देखकर बनाएं गए हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन इस नियमों पर सख्ती बरतने वाला है। लोगों को जागरूक (Aware) करने के लिए जगह जगह बोर्ड भी लगाए गए हैं और ड्रेस कोड को लेकर अनाउंसमेंट भी की जा रही है।
यह भी पढ़े:कटरा के अलावा माता वैष्णो देवी के लिए यहां से भी मिलेगी हेलीकॉप्टर सुविधा
व्रत करने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम
शारदीय नवरात्र 2023 (Shardiya Navratri 2023) शुरू हो चुके हैं और यह 24 अक्टूबर 2023 तक चलेंगे। इस दौरान मां वैष्णो के मंदिर में दूर-दूर से कई लोग दर्शनों के लिए आते हैं। 9 दिन चलने वाले नवरात्र में लोग माता को प्रसन्न करने के लिए व्रत करते हैं। व्रत करने वाले लोगों के लिए भी मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। यात्रा मार्ग के बीच श्रद्धालुओं के लिए फ्री फलाहार का लंगर लगाया जाएगा। ये सुविधा तराकोट स्थल, सांझी छत क्षेत्र और भैरव मंदिर परिसर में रहेगी।