-
Advertisement
बिलासपुरः क्लींकर से भरा #Truck पलटा, नीचे दबने से चालक की गई जान
बिलासपुर। बरमाणा से नालागढ़ क्लींकर लेकर जा रहा एक ट्रक (#Truck) बामटा के पास चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग से लुढ़कर चांदपुर सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक (Driver) की मृत्यु हुई है। चादंपुर सड़क पर ट्रक के पलटने से सारा क्लींकर सड़क पर गिर गया, जिस कारण सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित होता रहा। पुलिस ने मजदूरों के माध्यम से क्लींकर को एक किनारे करवाया तथा सड़क को यातायात के लिए पूरी तरह बहाल किया। पुलिस (Police) ने क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ें: #Chamba : बारात में जा रही कार खाई में गिरी, 16 साल के किशोर की गई जान, चार घायल
बता दें कि ट्रक नबंर एचपी-69ए-5388 बरमाणा से क्लींकर लोड कर नालागढ़ को जा रहा था। बामटा के समीप ट्रक अचानक पलट गया। ट्रक के पलटने से ट्रक चालक जोगेंद्र (50) निवासी टीहरा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर (Bilaspur) ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ट्रक के पलटने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए। स्थानीय लोगों ने ट्रक पलटने की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जेसीबी को मौके पर बुलाया। ट्रक को जेसीबी (JCB) के माध्यम से सीधा किया और ट्रक चालक को बाहर निकाला। डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा (DSP Bilaspur Sanjay Sharma) ने बताया कि थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…