-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः खाई में गिरी कार, चालक की गई जान दो घायल
हिमाचल में शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब सड़क हादसों( Road accident) में किसी की जान ना जाती हो। चंबा जिले में एक कार हादसे में एक व्यक्ति की जान( Death) चली गई जबकि दो अन्य घायल ( Injured)हुए हैं। इन दोनों घायलों का चंबा और टांडा अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कार में सवार हो कर तीन लोग जा रहे थे कि चंबा के गांव जोवा में निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर सैंड नाले के पास यह कार रात को खाई में गिर गई। लोगों को जब हादसे का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद पुलिस टीम ने घायलों को खाई से निकाला और उपचार के लिए अस्पताल( Hospital) पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में शर्मसार करने वाली घटना,आरोपी पुलिस ने दबोचा
कार हादसे में ड्राइवर विपन कुमार निवासी गांव सुलिया की टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। घायल बच्चन सिंह निवासी नेरी को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैजबकि एक अन्य घायल मदन का इलाज चंबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। चंबा के डीएसपी अभिमन्यू ने बताया कि जोवा में कार हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हुई है और दो अन्य लोग घायल हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।