-
Advertisement
करसोग के ततापानी में पलटी राशन से लदी जीप, चालक की गई जान
मंडी। जिला के करसोग उपमंडल के तहत तत्तापानी में एक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। करसोग आ रही राशन से लदी पिकअप तत्तापानी के समीप पलट गई और हादसे में चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान ईश्वरदास(32) पुत्र रोशनलाल निवासी मेगड़ी नजदीक करसोग के रूप में हुई है। हादसे की की सूचना मिलते ही तत्तापानी पुलिस पोस्ट से पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
हादसे में पिकअप के नीचे चालक का शव दबा हुआ था। काफी मशक्कत के बाद चालक के शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने कहा कि हादसे का मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है। चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।