ऊना में लड़कियों के थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ऊना में लड़कियों के थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

- Advertisement -

ऊना। जिला के एक होटल (Hotel) में एक युवती द्वारा दूसरी युवती को थप्पड़ जड़ने (Slapping) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral) होने का मामला आखिरकार पुलिस के पास जा ही पहुंचा। यह वीडियो जिला ऊना के ही एक कस्बे का बताया जा रहा है। पुलिस के पास पहुंची लिखित शिकायत में घटना 24 फरवरी, 2023 की बताई गई है। इस वीडियो में दिखने वाली युवतियां जिला के ही कॉलेज की छात्राएं (College Student) हैं और बताया जा रहा है कि दोनों में पहले व्हाट्सअप पर ही झगड़ा हुआ, उसके बाद एक लड़की ने अन्य लड़कियों के साथ मिलकर इस लड़की को एक निजी होटल में बुलाया और उसके बाद एक लड़की ने बुलाई गई छात्रा को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।


सहेली ने ही वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

थप्पड़ मारने वाली लड़की की ही एक सहेली ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। मामला तब ज्यादा भड़क गया जब इस वीडियो को थप्पड़ मारने वाली लड़की द्वारा रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद यह वीडियो रातों-रात वायरल होता चला गया। हालांकि फरवरी के अंत तक दोनों पक्षों में समझौता होने की बात सामने आई थी। लेकिन अब जिला बार एसोसिएशन ऊना के सदस्य अधिवक्ता रमेश सारथी (Member of Bar Association Una, Advocate Ramesh Sarathi) ने वीडियो को लेकर अदालत के माध्यम से पुलिस के पास मामला दर्ज करवा दिया है।

शिकायतकर्ता ने कॉलेज प्रिंसिपल और तहसीलदार पर भी जड़े गंभीर आरोप

अधिवक्ता ने शिकायत में बताया कि लड़कियों द्वारा बुरी तरह पीटी गई लड़की नाबालिग (Minor) और अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखती है। उनका आरोप है कि घटना के बाद इस मामले को दबाने का पुरजोर प्रयास किया गया, जिसमें ना केवल आरोपी छात्राएं अपितु कॉलेज के प्रिंसिपल और तहसीलदार (College Principal and Tehsildar) घनारी भी इसमें शामिल रहे। अधिवक्ता का आरोप है कि युवती के साथ मारपीट करने वाली अन्य युवतियों में दो अभयपुर से एक कुनेरन से और एक गगरेट की निवासी है।

एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मामला

उन्होंने कहा कि इस मामले को जबरन दबाया गया और जब उन्होंने पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों से जाकर मुलाकात की तो मामले का खुलासा हुआ है जिसके बाद पीड़ित छात्रा और उसके परिजन इस घटना के संबंध में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने को राजी हुए हैं। वहीं एएसपी ऊना परवीन धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले को एससी एसटी एक्ट (SC ST Act) सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े:हाथों में चिपकाकर ले जा रहा था 1.5 किलो सोना, एयर इंडिया का केबिन क्रू गिरफ्तार

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | Girls Slapping Video Viral | Una College Student | College Student Fight Video | Advocate Ramesh Sarathi | SC/ST Act | Himachal News | latest news | Police Registers Case after Viral Video
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है