-
Advertisement
हिमाचल: खाई में गिर कर टोंस नदी में समाई कार, चालक लापता तलाश जारी
रोनहाट। सिरमौर (Sirmaur) जिला की टोंस नदी (Tons River) में एक कार के गिरने का मामला सामने आया है। हादसे में कार सवार लापता (Missing) बताया जा रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है। हादसा बुधवार को सीमांत तहसील से जुड़े अणू गांव के पास हुआ है। यहां हिमाचल नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर टोंस में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही त्यूणी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लापता की तलाश शुरू की। एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। बताया जा रहा है कि हिमाचल नंबर की एक कार बुधवार सुबह नया बाजार त्यूणी से अटाल की ओर जा रही थी। इस दौरान कार जगाधरी-पांवटा-राजबन-रोहडू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अणू गांव से करीब दो किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर खाई में गिरी और कई पलटे खाने के बाद सीधे टोंस नदी में समा गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: स्कूटी सवार को घसीटते हुए ले गया बस चालक, कांग्रेस नेता की मौके पर गई जान
घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से लेकर नदी के बीच की सारी जगह पर तलाश की, लेकिन चालक का कोई पता नहीं चल पाया। थाना प्रभारी आशीष रवियान ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान पुलिस टीम को करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में उतरने पर कार की नंबर प्लेट और अन्य टुकड़े मिले हैं। वहीं घटना स्थल के पास ही पुलिस को आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम व शिमला मंडी की कुछ रसीदें मिली हैए जिसके आधार पर लापता की पहचान नवीन शर्मा पुत्र अमीर चंद शर्मा निवासी धगोली-चिडगांव जिला शिमला, हिमाचल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नवीन सेब बागवान था। फिलहाल लापता की तलाश की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group