-
Advertisement
नशा तस्करों को घर में घुसकर करेंगे काबू, डिप्टी सीएम मुकेश ने सराहे पुलिस के प्रयास
ऊना जिला पुलिस द्वारा नशों के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत एक तरफ जहां नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए छोटे बड़े सभी तरह के नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है वहीं दूसरी तरफ डिमांड चेन को तोड़ने के लिए पुलिस द्वारा युवाओं को नशे की गर्त से निकालने का एक तरीका इजाद किया गया है। पुलिस विभाग के इस तरीके के तहत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित किया जा रहा है, ताकि युवा खेलों में अपना उज्जवल भविष्य बनाने की तरफ ध्यान दें। इसी कड़ी में जिला पुलिस द्वारा पुलिस लाइंस में आयोजित की गई दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन सोमवार देर शाम हुआ। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रॉयल फुटबॉल क्लब ऊना और फुटबॉल क्लब सलोह के बीच खेला गया।
इस मौके पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशा इस वक्त एक गंभीर चुनौती बन चुका है और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इससे निपटने के पुलिस को क्लियर और लाउड मैसेज दिए गए हैं कि नशा तस्करी से जुड़े हर छोटे बड़े आदमी को सलाखों के पीछे धकेला जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार नशा तस्करी की रोकथाम के लिए कठोर कानून को भी लागू करने का प्रयास करेगी ताकि इस तरह के तस्करों की संपत्तियों कुछ जब्त करने के साथ-साथ उन्हें लंबे समय तक जेल की सलाखों के पीछे रखा जा सके। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब बुरी तरह से इसकी गिरफ्त में रहा है, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश का केवल मात्र सीमांत क्षेत्र ही नहीं अपितु ऊपर के पहाड़ी क्षेत्रों तक चिट्टे जैसा जहर युवाओं में फैलता जा रहा है। जिसकी रोकथाम करना अब निहायत ही जरूरी हो चुका है। उन्होंने कहा कि जब युवा खेलों के प्रति आकर्षित होंगे तो निश्चित रूप से वह नशे जैसी बुराई से दूर रहना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा इस दिशा में उठाए जा रहे कदम सराहनीय है। जबकि प्रदेश सरकार भी खेलों को बढ़ावा देते हुए युवाओं को इस जहर से बचाने की दिशा में काम करेगी।