-
Advertisement
हिमाचल: नशे में धुत प्रवासी मजदूर ने सुकेती खड्ड में लगा दी छलांग, मचा हड़कंप
मंडी/ नेरचौक। हिमाचल प्रदेश में बारिश (Rain) अपना लगातार कहर बरपा रही है। एक तरफ जहां बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं, तो वहीं दूसरी और कुछ लोगों की खुद की लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ रही हैं। ताजा मामले में मंगलवार सुबह मंडी जिला के बीचों-बीच बहने वाली सुकेती खड्ड (Suketi Ravine) में ड़डौर के पास एक प्रवासी मजदूर ने खड्ड में छलांग लगा दी। मजदूर के नदी में छलांग लगाने की जैसे ही स्थानीय लोगों को सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर प्रवासी मजदूर (Migrant Worker) को रेस्क्यू कर खड्ड से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि खड्ड में कूदा प्रवासी मजदूर नशे में धुत था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दो वाहनों ने रौंद डाले चार लोग, मां-बेटे की मौत; 4 साल की बच्ची सहित दो घायल
बता दें कि मंडी जिला में इन दिनों रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है जिस कारण देर रात हुई बारिश के कारण सुकेती खड्ड अपने पूरे उफ़ान पर है इसी के चलते खड्ड में कूदने के बाद यह प्रवासी मजदूर बीच नदी में फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू (Rescue) कर लिया गया है। उधर उपमंडल अधिकारी बल्ह समृतिका नेगी ने बताया कि नशे में धुत प्रवासी मजदूर की सुकेती खड्ड में फंसने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे नदी-नालों के समीप ना जाएं और किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला प्रशासन से संपर्क करें।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…