-
Advertisement
सीरीज 0001 के वीवीआईपी नंबरों की नीलामी 4 दिसंबर से यहां होगी
शिमला (लेखराज)। राज्य परिवहन विभाग (State Transport Department) 4 दिसंबर से 0001 सीरीज के वीवीआईपी नंबरों (VVIP Numbers) की ई-नीलामी करेगा। नीलामी के लिए पंजीयन शनिवार 9 दिसंबर तक किए जा सकेंगे।एचपी 63 एफ-0001 के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शिमला, एचपी 33जी-0001 के लिए मंडी (Mandi) और एचपी 68सी-0001 के लिए धर्मशाला (Dharamshala) में नीलामी होगी। इसके तहत केंद्रीय मोटर व्हीकल नियम (CMVA) 1989 के नियम 47 के तहत हिमाचल निवासी और राज्य में व्यवसाय का प्रमाण रखने वाला व्यक्ति ई-ऑक्शन (E-Auction) के के लिए आवेदन कर सकता है।
पंजीकरण की फीस 2000 रुपये रखी गई है। वीवीआईपी नंबरों की नीलामी 5 लाख से शुरू होगी। नंबर लेने के लिए बोली की न्यूनतम राशि 1.5 लाख जमा करवानी होगी। ई-आक्शन की पूरी जानकारी शाम पांच बजे तक अपडेट की जाएगी। सफल बोलीदाता को 13 दिसंबर तक नंबर की नीलामी की बाकी राशि जमा करवानी होगी।