- Advertisement -
मंडी/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार को चंबा व लाहुल-स्पीति में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद शनिवार को बिलासपुर और मंडी में धरती डोली है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि भूकंप से अभी तक किसी भी तरह का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है। भूकंप का झटका 10 बजकर 34 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र बिलासपुर में जमीन की सतह से सात किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके मंडी व बिलासपुर के अलावा हमीरपुर और ऊना में भी महसूस किए गए।
शिमला स्थित मौसम विभाग द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि भूकंप के झटके ज्यादा असरदार नहीं थे। कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। बता दें कि हिमालयी राज्य में आए दिन भूकंप में झटके महसूस किए जा रहे हैं। बीते कल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 आंकी गई थी। भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर भूमि के अंदर था। लोगों को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर झटके महसूस हुए। वहीं, इससे पहले इसी माह 13 अक्टूबर को शिमला और 9 अक्टूबर को जिला लाहुल-स्पीति में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। शिमला में आए भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर भूमि के अंदर था।
- Advertisement -