-
Advertisement

गिरगिट की तरह अपना रंग बदलती है यह कार, इस ऐप का होता है इस्तेमाल
नई दिल्ली। जब हम कार (Car) खरीदते हैं तो अपना मनपसंद कलर ही लेते है। इसके बाद आप चाहकर भी कार का रंग (Colour) नहीं बदल सकते है। पर आपको इसका एक ऑप्शन मिल जाए और वो भी सिर्फ टच करने पर ही तो। हैरान रह गए ना। अमरीकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला (American electric vehicle maker Tesla) अपने ग्राहकों यह सुविधा प्रदान कर रही। आपको बताते चलें कि अमरीकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने दुनियाभर में अपनी पॉजिशन को बहुत मजबूत कर लिया है और एलोन मस्क आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। फिलहाल कंपनी की भारत (India) में एंट्री को लेकर भी कई सारे कयास लगाए जा रहे हैं। टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक कारों को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए लगातार इनके साथ नए-नए फीचर्स देती रहती है और इस बार जो फीचर कार के साथ जोड़ा गया है वो काफी दिलचस्प है। कार कलराइजर (Car Colorizer) कैसे काम करता है ये जानकारी इस खबर में हम आपको दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 342 रुपए में करवाएं चार लाख का बीमा, एसबीआई दे रहा सुविधा
क्या काम करता है ये फीचर
टेस्ला की कारों में मिले कार कलराइजर के जरिए यूजर इंफोटेनमेंट स्क्रीन (User Infotainment Screen) पर अपना मनचाहा रंग चुन सकते हैं। इसके बाद जब भी ड्राइवर बाकी फीचर्स या नेविगेशन का इस्तेमाल करता है तो उसे चुने गए रंग में ये सारी जानकारी मिलती है। इस रंग को पलक झपकते ही एक कलर व्हील की मदद से बहुत सारे रंगों में बदला जा सकता है। इंफोटेनमेंट स्क्रीन के बदले हुए रंग को अपनी मर्जी के हिसाब से लंबे समय तक के लिए सेव किया जा सकता है। बता दें कि टेस्ला ऐप (Tesla App) की मदद से भी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो क्या कार भी बदलती है रंग
जी नहीं, ये फीचर आपको सिर्फ केबिन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दिया गया है। इस फीचर (Feature) की मदद से आप कार के बाहरी हिस्से का रंग नहीं बदल सकते हैं। हालांकि मार्केट में ऐसी कार बीएमडब्ल्यू ने लांच की है जो अपना रंग बदल लेती है। कंपनी की आईएक्स एम60 फ्लो एक इलेक्ट्रिक कार है जो गिरगिट की तरह ड्राइवर का मनचाहा रंग बदलती है। इस कार की बाहरी सतह पर ई-इंक की कोटिंग की गई है जो करोड़ों माइक्रो कैप्सूल के जरिए अपना रंग बदलती है। एक बटन दबाते ही इस कार के ये माइक्रोकैप्सूल अपना रंग बदल लेते हैं।