-
Advertisement
अवैध खनन मामले में ईडी कसेगी शिकंजा
जिला ऊना में अवैध खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए पुलिस विभाग द्वारा दर्ज किए गए 13 मामलों में से कुछ अन्य मामलों को भी अब ईडी के सुपुर्द किया गया है। इसका खुलासा एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मंगलवार को किया। जबकि ईडी की टीम ने जिला मुख्यालय के थाना ऊना सदर और थाना हरोली के तहत कई स्थानों पर हाल ही में की गई छापेमारियों के बाद लखविंदर सिंह स्टोन क्रशर के मालिक लखविंदर सिंह और उनके तीन मैनेजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जिसमें धोखाधड़ी करने और बाद में सबूतों को मिटाने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने ईडी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।