-
Advertisement
हिमाचल में सीएंडवी शिक्षक ट्रासंफर मामले में उलझा शिक्षा विभाग, शिक्षा सचिव को लिखा पत्र
शिमला। हिमाचल में सीएंडवी शिक्षक ट्रांसफर (C&V teacher transfer) को लेकर शिक्षा विभाग एक बार फिर से उलझ गया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इस बाबत शिक्षा सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें पूछा गया है कि सीएंडवी शिक्षकों के लिए 5 फीसदी कोटा जो तबादले के लिए बढ़ाया गया है, उसका इस्तेमाल कैसे किया जाए। यानि शिक्षा विभाग (Education Department) ने शिक्षकों की एक जिला से दूसरे जिले में होने वाली म्यूचल ट्रांसफर में भी कोटे का इस्तेमाल हो, इस पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: वन विभाग के 50 डिप्टी रेंजर को पदोन्नति का तोहफा, बनाए रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर
बता दे कि सीएंडवी शिक्षकों का तबादला (Transfer) हिमाचल में शर्तों के साथ होता है। जिला में सीएंडवी शिक्षकों की संख्या को देखते हुए उस में से 5 फीसदी का ही तबादला किया जाता है। पहले सीएंडवी शिक्षकों के तबादले के लिए 1 प्रतिशत कोटा होता था, जो अब बढक़र 5 प्रतिशत हो गया है। बता दे कि सरकार ने सरकारी स्कूलों में नियुक्त करीब 43 हजार शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए अंतर जिला तबादलों की निर्धारित अवधि को कम करने की बरसों पुरानी मांग को पूरा कर दिया है। 25 हजार जेबीटी और 18 हजार सीएंडवी शिक्षक अब गृह जिलों में तबादले करवा सकेंगे। सरकार ने तबादलों पर लगाई 13 वर्ष की शर्त घटाकर अब 5 वर्ष कर दी है।
डॉ मामराज पुंडीर बोले अध्यापकों को परेशान करने का है तरीका
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (All India National Educational Federation) के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि सिर्फ अध्यापकों को परेशान करने का तरीका है। पांच जिलों में हमेशा प्रॉब्लम रहती है। पहली नीति को लटका कर रखा, अब ट्रांसफर को। म्यूच्यूअल ट्रांसफर में 5 प्रतिशत कोटा लागू नहीं होता, क्योंकि एक अध्यापक की जगह दूसरा आता है, इसलिए पांच प्रतिशत वाली शर्त नहीं लगाई जा सकती। इस विषय को शिक्षा मंत्री और प्रधान शिक्षा सचिव के ध्यान में ला चुके हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group