-
Advertisement
शिक्षा विभाग छात्रों को वर्दी की सिलाई के लिए देगा 200 रुपए
शिमला। दसवीं कक्षा के छात्रों को अब स्कूल वर्दी (10th class students now have school uniform) की सिलाई के लिए 200 रुपए (200 rupees) दिए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश दे दिए हैं। यह राशि अटल स्कूल वर्दी योजना वर्ष 2021.22 के लिए छात्रों को दी जा रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बेरोजगारी की इंतहा: आशा वर्कर को एमबीए एमएससी डिग्री धारकों ने किया आवेदन
वहीं इस मामले में स्कूलों को एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। ज्ञात रहे कि पहली से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए आठ लाख वर्दियों के सेट मंगवाए गए थे। हालांकि वर्दी तो बांट दी गई है मगर इसकी सिलाई के लिए 200 रुपए दिए जाएंगे। यह राशि खातों (Account) में डाली जाएगी। इसके साथ ही विभाग अगले वर्ष प्री-नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को निशुल्क वर्दी देगा।
Tags