-
Advertisement
हिमाचल के इन जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश बताई बजह
मंडी चंबा। हिमाचल के मंडी जिले व चंबा (Chamba) की तीन तहसीलों में कल यानी 20 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान (Educational Institutions) बंद रहेंगे। यह फैसला प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते लिया गया है। इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। डीसी मंडी (DC Mandi) अरिंदम चौधरी ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए और बीते रोज से हो रही बारिश से कई सड़कें बंद होने के चलते यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि मंडी जिले में कॉलेज और आईटीआई को छोड़कर सभी सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 20 अगस्त को खराब मौसम को देखते हुए बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में 500 एलोपैथिक तथा 200 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की होगी नियुक्ति
इसी तरह से चंबा (Chamba) जिला की तीन तहसीलों में भी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। डीसी चंबा डीसी राणा ने बताया कि प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई सड़कें बंद हो गई हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कल डलहौजी, सिहुंता और चुवाड़ी के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुख आदेशों की पालना करें। वहीं उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए नदी.नालों के पास न जाने की हिदायत दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group