-
Advertisement
टांडा मेडिकल कालेज में हार्ट सर्जरी की सुविधा 25 सितंबर से
कांगड़ा। जिले के टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय (Tanda Medical College) में हार्ट सर्जरी को हिमाचल सरकार ने मंजूरी दे दी है। सर्जरी की सुविधा 25 सितंबर से मिलने लगेगी। अब लोगों को हार्ट सर्जरी (Heart Surgery) के लिए शिमला नहीं आना पड़ेगा, बल्कि टांडा मेडिकल अस्पताल में ही इसकी सुविधा मिलेगी।
पर्यटन निगम के अध्यक्ष और नगरोटा बगवां से विधायक आरएस बाली (MLA RS Bali) ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आभार जताते हुए कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में हार्ट सर्जरी शुरू होने से लोगों को बड़ी को राहत मिलने जा रही है। 2017 में कांग्रेस की सरकार के समय यहां पर हार्ट सर्जरी शुरू करने को लेकर व्यवस्था की थी, लेकिन बीते 5 साल में इस पर कोई भी कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि निचले हिमाचल से लोगों को हार्ट सर्जरी के लिए शिमला IGMC या पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) जाना पड़ता था। अब यह सुविधा टांडा मेडिकल कॉलेज में मिलने से लोगों को काफी बड़ी राहत मिलेगी।