-
Advertisement
हिमाचल में ग्रीष्मकालीन स्कूलों में आठवीं की परीक्षाएं कल से, 71 हजार छात्र देंगे पेपर
धर्मशाला। हिमाचल (Himachal) के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में बुधवार से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं (Exam) शुरू होंगी। इस दौरान प्रदेश भर में 71 हजार के करीब परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में बैठेंगे। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे होगी। नौ मार्च को आठवीं कक्षा (8TH Class) की विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 71129 प्रश्नपत्र प्रदेश भर के विभिन्न स्कूलों (School) में आठवीं कक्षा की परीक्षा के लिए भेजे हैं।
यह भी पढ़ें:HPBOSE: 10वीं 12वीं टर्म दो की वार्षिक परीक्षाओं के साथ प्रैक्टिकल की डेटशीट भी जारी
उन्होंने बताया कि बोर्ड ने आठवीं कक्षा की परीक्षा के लिए पहले ही शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया था। यह परीक्षाएं नौ मार्च से लेकर 25 मार्च तक चलेंगी। 11 मार्च से शुरू होने वाली पांचवीं कक्षा की परीक्षा के लिए बोर्ड ने 67433, जबकि पहली बार बोर्ड की ओर से ली जा रही तीसरी कक्षा की परीक्षा के लिए 68084 प्रश्न पत्र विभिन्न स्कूलों को भेजे हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से प्रश्न पत्र के साथ उत्तर पुस्तिकाओं को भी भेजा गया है।
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आदर्श प्रश्नपत्र तैयार
वहीं, शैक्षणिक सत्र 2021.22 में नौवीं से जमा दो कक्षाओं की परीक्षाओं में कंपार्टमेंट (Compartment) प्राप्त विद्यार्थियों और इंप्रूवमेंट की परीक्षा के लिए आदर्श प्रश्न पत्र पूर्ण पाठ्यक्रम से तैयार किए गए हैं। इसके लिए आगामी शैक्षणिक सत्र 2022.23 के लिए टर्म अनुसार पाठ्यक्रम विभाजित करने के उद्देश्य से कार्यशाला करवाई गई। कार्यशाला में अंग्रेजी, गणित, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान (Science), संस्कृत और कला विषय पढ़ा रहे विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया। विषय विशेषज्ञों की ओर से तैयार किए जाने वाले आदर्श प्रश्न पत्रों को बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…