-
Advertisement
Himachal : तीन ब्लाकों में पंचायत प्रधान के चुनाव को लेकर आयोग ने शुरू की प्रक्रिया
शिमला। हिमाचल (Himachal) प्रदेश में तीन ब्लाकों में पंचायत प्रधान (Panchayat Pradhan) के चुनाव को लगी स्टे हटते ही अब चुनाव आयोग (Election Commission) ने भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि तीन विकास खण्डों जिला शिमला के टुटू, चौपाल तथा जिला मण्डी के धर्मपुर की मतदाता सूचियों के संशोधन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन विकास खण्डों में निकट भविष्य में प्रधान पद के चुनाव (Election) करवाए जाएंगे। आयोग ने बुधवार को तीनों ब्लॉकों की पंचायतों के लिए मतदाता सूचियों में विशेष संशोधन की अधिसूचना जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की सबसे Young बीडीसी चेयरपर्सन है ये महिला, Birthday से पहले मिला तोहफा
इसके तहत मसौता मतदाता सूचियां 11 फरवरी को प्रकाशित की जाएंगी। इसके बाद इसको लेकर दावे और आपत्तियां 16 फरवरी तक स्वीकार की जाएंगी। 19 फरवरी तक आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। इसके बाद 22 तक मतदाता सूचियों (Voter lists) को लेकर अपील दायर की जा सकती है जिसका निपटारा 25 फरवरी तक किया जाएगा। 26 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। पहली जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु वाले मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम उन सभी पंचायतों व शहरी निकायों में भी लागू होगा, जिनमें हाल ही में करवाए गए निर्वाचन में किसी कारणवश पदाधिकारियों के पद रिक्त रह गए थे। बता दें कि इन तीन ब्लॉकों में हाईकोर्ट (High Court) के स्टे के चलते पंचायत प्रधान पदों के लिए चुनाव नहीं हो पाए थे, लेकिन अब स्टे हटते ही चुनाव आयोग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने चार नगर निगमों मंडी, पालमपुर, धर्मशाला तथा सोलन और नगर पंचायतों आनी, निरमंड, नेरवा, चिड़गांव, कंडाघाट और अंब की मतदाता सूचियों के संशोधन का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इस संदर्भ में सभी संबंधित उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मतदाता सूचियां एक जनवारी 2021 के अहर्ता दिनांक के अनुसार संशोधित की जाएंगी।