-
Advertisement
राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर से मिले निर्वाचन विभाग के अधिकारी
शिमला। भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव राहुल शर्मा तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग के नेतृत्व में निर्वाचन विभाग के अधिकारियों (Election Department Officials) ने शुक्रवार को राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) से भेंट की। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2022 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में निर्वाचित सदस्यों के नाम तथा उनके दल संबंधी जारी की गई अधिसूचना की प्रति भी सौंपी। राज्यपाल ने भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के मार्गदर्शन में निर्वाचन विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में सफल एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए निर्वाचन विभाग को बधाई दी। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा प्रदेश में रिकार्ड मतदान दर्ज करने के लिए विभाग के प्रयासों की भी सराहना की।