- Advertisement -
शिमला। भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के तीन विभागों में से दो कर्मचारी नेताओं सहित पांच कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की रिपोर्ट (Report) तलब की है। बीजेपी के नेताओं इनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। उसमें कहा गया था कि ये कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हे। इन कर्मचारियों ने सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने वन विभाग ने राज्य के शिक्षा, वन और स्वास्थ्य विभाग (Election Commission Forest Department State Education, Forest and Health Departments) को एक पत्र भेजा है।
इसमें कहा गया है कि जिन कर्मचारियों और नेताओं पर बीजेपी नेताओं शिकायत दर्ज करवाई थी उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। इस में जल्द चुनाव आयोग को बताया जाए। इससे पहले आयोग ने दो बार विभागों को पत्र भेज कर दोषी कर्मचारियों को नोटिस जारी करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। इसके बाद विभागों ने आयोग को अवगत करवाया था कि इन कर्मचारियों के खिलाफ सेवा नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। राज्य की अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी नीलम दुल्टा ने कहा कि तीनों विभागों को चुनाव आयोग की तरफ से पत्र भेजकर पूछा गया है कि कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।
- Advertisement -