-
Advertisement
हमीरपुर: 15 जिला परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित, नगर पंचायत कोटे से पुष्पा देवी ने दर्ज की जीत
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला योजना समिति (District Planning Committee) सदस्यों के लिए मंगलवार को जिला परिषद भवन में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई। डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक की अध्यक्षता में आयोजित चुनावों में जिला परिषद के 15 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित (elected unopposed) किया गया, जबकि एक सीट के लिए हुए चुनाव में पुष्पा देवी ने तरुण कपिल को 17-12 से हराया। जिला परिषद भवन हमीरपुर में जिला योजना समिति के चुनावों की प्रक्रिया बुधवार सुबह शुरू हुई जिसमें नगर परिषद हमीरपुर, नगर परिषद सुजानपुर, नगर पंचायत भोटा, नगर पंचायत नादौन और जिला परिषद हमीरपुर के सदस्यों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें:कांगड़ा जिला में 13, 14 और 15 को भरे जाएंगे नामांकन, पहली अक्टूबर को वोटिंग
चुनाव अधिकारी एवं डीसी हमीरपुर (DC Hamirpur) देव श्वेता वनिक ने जिला परिषद के 15 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित किया, जबकि नगर परिषद नगर पंचायत कोटे के एक पद के लिए चुनाव प्रक्रिया करवाई गई। प्रक्रिया के दौरान नगर परिषद हमीरपुर की पार्षद पुष्पा देवी और नगर पंचायत नादौन से तरुण कपिल ने अपना नामांकन दर्ज करवाया। जिसके बाद हुए मतदान में सभी पार्षदों ने भाग लिया। मतदान प्रक्रिया के बाद हुई मतगणना में पुष्पा देवी को 17 जबकि तरुण कपिल को 12 मत प्राप्त हुए। चुनाव अधिकारी देव श्वेता वनिक में पुष्पा देवी को निर्वाचित घोषित किया।
चुनाव अधिकारी देव श्वेता वनिक ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा जिला योजना समिति के सदस्यों के लिए चुनाव प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई थी जिसके बाद आज हमीरपुर जिला में चुनाव संपन्न करवाए गए। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला समिति के लिए जिला परिषद के 15 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया, जबकि पुष्पा देवी ने तरुण कपिल को मात दी। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में योजना समिति के 20 सदस्य होते हैं जिनमें 4 सदस्य मनोनीत होते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page