-
Advertisement

प्रॉपर्टी टैक्स ना देने वालों का कटेगा बिजली और पानी, 3000 भवन मालिकों को जारी किए नोटिस
Shimla MC Property Tax: शिमला शहर में प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax)ना जमा करवाने वाले भवन मालिकों के अब बिजली-पानी के कनेक्शन (Electricity and water connections)कटेंगे। नगर निगम शिमला ने टैक्स ना जमा करवाने वाले भवन मालिकों को नोटिस जारी कर दिए है और 31 मार्च से पहले प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने को कहा है। यदि 31 मार्च के बाद भी कोई टैक्स जमा नहीं करवाता है तो बिजली पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे। अब तक 29,000 के करीब लोगों ने अपना टैक्स ( Tax)जमा कराया है लेकिन 3000 लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया है, इसमें सरकारी भवन में शामिल है । आईएसबीटी ( ISBT)से ही नगर निगम से 6 करोड़ लेना है। इसके अलावा अन्य भवन मालिक भी जमा नहीं करवा रहे है।
पांच फीसदी पेनल्टी भी लगाई
उप महापौर उमा कौशल ने कहा नगर निगम की ओर से हालांकि एक नोटिस ( Notice)पहले ही टैक्स में करवाने के लिए दे दिया है और नगर निगम द्वारा अब पांच फीसदी पेनल्टी भी भवन मालिकों पर लगाई गई है। यदि लोग जल्द जमा नहीं करवाते है तो 15 फीसदी पेनल्टी भी नगर निगम लगाने जा रहा है। नगर निगम की उप महापौर उमा कौशल ने कहा कि शिमला शहर में 31,900 भवन हैं, जिनसे नगर निगम टैक्स लेता है। अभी तक 29,000 के करीब लोगों ने ही टैक्स जमा करवाया है जबकि 3,000 लोगों ने अभी भी टैक्स जमा नहीं करवाया है, जो टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ नगर निगम सख्ती बरतने जा रहा है और भवन मालिकों को नोटिस जारी कर अपना टैक्स जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। यदि 31 मार्च से पहले कोई भवन मालिक टैक्स जमा नहीं करवाता तो उसका बिजली पानी काटने के निर्देश भी जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम की आय का मुख्य स्रोत टैक्स है ऐसे में लोग टैक्स नहीं देंगे तो नगर निगम में विकास कार्य बाधित हो सकते हैं। उमा कौशल ने लोगों से भी समय रहते अपना टैक्स जमा करवाने की अपील की।
नशे खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
उप महापौर ने नशे खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।उन्होंने कहा कि युवाओं को को बचाने के लिए नशे के खिलाफ सभी को एकजुट होना पड़ेगा और पुलिस को भी पूरा सहयोग देना पड़ेगा। इसके लिए व्हाट्सएप पर भी कमेटियां बनाई गई है और जो वार्डों में कोई भी नशा करता पाया जाता है उसे एक बार चेतावनी दे कर छोड़े उंसके बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाना चाहिए।