-
Advertisement
बिजली बोर्ड का कारनामा, बिजली खपत 10 Units और बिल थमाया 780 रुपए
नाहन। एक तरफ लॉकडाउन (Lockdown) की मार और दूसरी ओर बिजली के भारी भरकम बिलों ने राजगढ (Rajgarh) शहर के लोगों की नींद उड़ा दी है। लॉकडाउन में जहां करीब दो माह से भी अधिक समय तक दुकानें (Shops) बंद रहीं और बिजली की खपत ना के बराबर हुई। बावजूद इसके बिजली बोर्ड द्वारा अब मनमाने ढंग से भारी भरकम बिल दिए जा रहे हैं। बिजली बोर्ड ( Electricity Board ) ने शहर के एक दुकानदार को 780 रुपए का बिल थमा दिया है, जबकि बिल में बिजली की खपत केवल दस यूनिट दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें: Nahan: आठवीं कक्षा की छात्रा को तीन जगह सांप ने डसा, गई जान
इसी प्रकार शहर के एक कपड़ा व्यापारी ने बताया कि उनकी दुकान पिछले तीन महीने से बंद रही फिर भी बिजली बोर्ड ने 2750 का बिल थमा दिया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के राजकुमार, दयाराम, राजेश कुमार ने भी बताया कि बिजली विभाग द्वारा भारी भरकम औसतन बिल (Bill) थमाए जा रहे हैं। जिससे विशेषकर दिहाड़ीदार लोग बहुत प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान काम न मिलने पर सबसे अधिक श्रमिक वर्ग प्रभावित हुआ है। वहीं इस बारे में सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल राजगढ़ आंशुल का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान बिजली की बिलिंग नहीं हो पाई थी और अब सरकार के आदेशों के अनुसार तीन माह का बिल एक साथ दिया जा रहा है।