-
Advertisement
जब लड़की को Dance करते देख हाथी भी करने लगे डांस, फिर जो हुआ देखें Video
हाथियों से जुड़े कई वीडियो अभी तक वायरल हो चुके हैं, लेकिन ये वाला वीडियो वाकई जबरदस्त है। ये वीडियो निश्चित तौर पर किसी को भी हंसाकर लोटपोट कर देगा। आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की को डांस (Dance) करते देख पीछे खड़े दो हाथी भी ठीक वैसे ही डांस करने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: Tiger ने जब खींची गाड़ी, तो अंदर बैठे लोगों के क्या हुए हाल – देखने वाला है Video
Do elephants dance??
The ans is YES! They dance far better than me… 😅😅 pic.twitter.com/xRyO8fhTf4— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 18, 2021
वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथी (Elephant) अपनी सूंड हिलाने लगते हैं, दोनों हाथी ठीक वैसे ही डांस करते हैं, लड़की देखकर हंस पड़ी और उनके साथ डांस करने लगी। वहां मौजूद लोग भी हंस रहे हैं। आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने कैप्शन में लिखा है, क्या हाथी डांस कर सकते हैं। जवाब है, वो मेरे से भी अच्छा डांस कर रहे हैं। वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।