-
Advertisement
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई के दौरान मिला भ्रूण, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा
Fetal Found In Hamirpur : हमीरपुर। जिला मुख्यालय हमीरपुर (District Headquarters Headquarters) के कुछ दूरी पर जोन एक हथली खड्ड (Hathali Khad) के समीप चल रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) में एक भ्रूण मिला है। आईपीएच विभाग के कर्मचारियों को सफाई करने के दौरान सीवरेज के इनलेट में लगी लोहे की जाली में यह भ्रूण दिखा। इसके बाद कर्मचारियों (Employees) ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेज दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी ने इसे नाली में फेंक दिया होगा। नाली के माध्यम से बहता हुआ भ्रूण का यह शव ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंच गया।
शहर भर की सीवरेज गंदगी होती है यहां इक्क्ठी
यह सीवरेज प्लांट (Sewerage Plant) शहर के सभी सीवरेज को एकत्रित करता है, और इसके इनलेट की दिन में दो बार सफाई की जाती है ताकि इसमें फंसे कचरे को निकाला जा सके। बीते शुक्रवार को जब कर्मचारियों (Employees) ने सफाई शुरू की, तो उन्हें भ्रूण मिला, जिसके बाद उन्होंने जल शक्ति विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद, अधिकारियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसने पोस्टमार्टम करवाने के साथ ही आगामी छानबीन शुरू कर दी गई। मामला शहर के लिए चिंता का विषय बन गया है, पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) के पंप ऑपरेटर शिव कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को लगभग शाम के 4 बजे सीवरेज की इनलेट की सफाई करने के दौरान एक कर्मचारियों को भ्रूण मिला। इसके बाद जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचाया गया है।