-
Advertisement
अन्य विभागों से बैकडोर एंट्री के खिलाफ सचिवालय कर्मचारियों ने दिखाया गुस्सा
शिमला। हिमाचल के अन्य विभागों से कर्मचारियों की प्रदेश सचिवालय में बैकडेार एंट्री (Backdoor Entry of workers in State Secretariat) से गुस्साए कर्मचारी मंगलवार को यहां सड़क पर उतर आए और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कर्मचारियों ने सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन (Protest) कर चेताया कि अगर सरकार ने बाहरी लोगों को सचिवालय में नियुक्ति दी तो कर्मचारी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
सचिवालय कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान भूपेंद्र बॉबी ने कहा कि सचिवालय में लोकसेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग (HPPSC and HPSSC) के माध्यम से नियुक्तियां होती हैं। लेकिन सरकार ने सचिवालय सर्विस रूल (Secretariat service rule) को संशोधित कर सचिवालय में दूसरे विभागों से लोगों को लाने की योजना बनाई है, जिससे सचिवालय कर्मचारियों के हक मारे जाएंगे। सरकार ने अगर राजनीतिक लोगों को सचिवालय में बैक डोर एंट्री दी तो कर्मचारी आंदोलन को तेज़ करेंगे।
यह भी पढ़े:टूट गया बेरोजगारों का सब्रः सचिवालय के बाहर गरजे, सरकार पर लगाए ये आरोप
600 पद खाली, पहले इन्हें भरें
सचिवालय में कर्मचारियों के 600 पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार इन्हें नहीं भर रही। इस बीच सरकारी विभागों से सेक्रेटेरिएट में अपने चहेतों को एडजस्ट करने की कोशिश कर रही है। कर्मचारियों ने राज्य सचिवालय के बाहर सोमवार को हुए अभ्यर्थियों के प्रदर्शन मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि युवा राज्य सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे हैं। यह कुल 62 पोस्ट हैं। अगर सरकार उन्हें भरती है, तो सचिवालय का बोझ कम होगा।