-
Advertisement
एचआर की प्रताड़ना से तंग युवक ने किया सुसाइड, साथियों ने दवा कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर जिला में दवा कंपनी (Pharmaceutical Company) में कार्यरत युवक की संदिग्ध मौत को लेकर कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन (Protest) किया। कर्मियों के प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था भी करनी पड़ी। बता दें कि शहर की एक दवा कंपनी में कार्यरत एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान राकेश कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी गांव पंसल पो.खेरिया तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (35) के तौर पर की गई है। मृतक हाल ही में छुट्टी से लौटा था। आरोप है कि कंपनी के एचआर प्रबंधक द्वारा मृतक युवक की लगातार प्रताड़ना (Torture) की जा रही थी। इसी कारण उसने मौत को गले लगा लिया। युवक द्वारा खौफनाक कदम उठाए जाने की खबर शुक्रवार को तमाम कर्मचारियों में आग की तरह फैल गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति ने पीट-पीट कर दी पत्नी की हत्या, पांच बच्चों के सिर से उठा मां का साया
सैंकड़ों की तादाद में कर्मचारी व कामगार कंपनी के परिसर में एकत्रित हो गए। जहां कर्मचारियों ने साथी की मौत पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कर्मियों के प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था भी करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि उग्र प्रदर्शन के दौरान मृतक की पत्नी ने भी मौके पर पहुंचकर इस बात को स्वीकार किया कि वो कंपनी प्रबंधन (Company Management) के रवैये के कारण तनाव में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी है। डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने युवक की संदिग्ध मौत की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group