-
Advertisement
चेन्नई पिच पर बोले England के तेज गेंदबाज जोफ्रा- ऐसे विकेट जिंदगी में कभी नहीं देखी
नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India-England Test Series) का पहला मैच भारतीय टीम (Indian Test) बुरी तरह से हार चुकी है। इस टेस्ट मैच को लेकर अब बड़ी बातें कहीं जा रही हैं। हालांकि मैच हारने के बाद एसजी की गेंद (SG Ball) पर भी कई तरह के सवाल उठाए गए थे, लेकिन अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) ने भी चेन्नई की चेपक पिच पर टिप्पणी की है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Joffra Archer) ने चेन्नई की पिच को बहुत की खराब पिच बताया। जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि मैंने ऐसी पिच (Pitch) शायद पहले कभी नहीं देखी। आर्चर ने डेली मेल के लिए एक कॉलम लिखा है। इस कॉलम में उन्होंने ये बातें कही हैं।
यह भी पढ़ें :-#INDvENG : चेन्नई टेस्ट मैच हारा भारत, भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी हार
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कॉलम में लिखा है कि चेन्नई टेस्ट मैच में पांचवें दिन की विकेट सबसे खराब थी। उन्होंने लिखा कि पिच के कुछ हिस्से टूट चुके थे और कई जगह पिच बहुत ज्यादा रफ हो चुकी थी। जोफ्रा आर्चर के मुताबिक गेंदबाज इसे आसानी से निशाना बना सकते थे। जोफ्रा आर्चर के मुताबिक इंग्लैंड को यकीन था कि आखिरी दिन वो नौ विकेटें झटक लेंगे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज के मुताबिक भारतीय टीम अपने घरेलू मैदानों पर काफी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती है। हालांकि मुझे आशा था कि दोपहर के ड्रिंक्स तक टेस्ट मैच खत्म हो जाएगा और हम भारत के विकेट चटका लेंगे। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 227 रनों से हराया था। इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का अगला दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में ही 13 फरवरी से खेला जाएगा।