- Advertisement -
चेन्नई । भारत इंग्लैंड (India-England Test Series) के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में हार (Defeat ) गया है। चेन्नई के चेपक मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट (First Test) में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराया। इंग्लैंड ने भारत को 420 रनों का लक्षय दिया था, लेकिन भारतीय टीम 192 रनों पर ऑल आउट (All Out) हो गई। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए और काफी देर संघर्ष किया, लेकिन टीम इंडिया (Team India) को हार से नहीं बचा पाए। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने सबसे ज्यादा चार विकेट (Wicket) झटके। आपको बता दें कि टीम इंडिया चार साल बाद अपने घरेलू मैदान (Home Ground) में टेस्ट मैच हारी है। इससे पहले भारत को 2017 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत में ही हराया था।
इस हार के साथ ही भारत को अपने घर में सबसे बड़ी हार का भी सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ यह हार रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार है। इससे पहले इंग्लैंड टीम ने 2006 में मुंबई के मैदान में भारतीय टीम को 212 रनों से हराया था, जबकि आज चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराया है। पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम 420 रनों का पीछा करते हुए 192 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
- Advertisement -