-
Advertisement
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता
टी20 वर्ल्ड कप में के फाइनल मुकाबले में आज इंग्लैड ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने मैच जीत कर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। बेन स्टोक्स और मोइन अली की जोड़ी ने पाकिस्तान के बॉलर्स पर कड़ा प्रहार कर मैच का रुख बदल दिया और पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड का यह दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप है। इसी के साथ पाकिस्तान का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।
🏆 DOUBLE WORLD CHAMPIONS 🏆
MY GOODNESS WE HOLD THEM BOTH!!!!!!#T20WorldCupFinal pic.twitter.com/YJCFEXwSRb
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) November 13, 2022
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वहीं पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 138 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहींए कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग के लिए उतरे हैं। वहीं बेन स्टोक्स ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। पाकिस्तान को पांचवें ओवर में 29 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। सैम करन ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड किया। गेंद रिजवान के बल्ले से लगकर विकेट पर लग गई। रिजवान 14 गेंदों में 15 रन बना सके। रिजवान को सैम करन ने बोल्ड किया। आठवें ओवर में 45 के स्कोर पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। लेग स्पिनर आदिल रशीद ने पाकिस्तान के इन फॉर्म बैटर मोहम्मद हारिस को बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। हारिस 12 गेंदों में आठ रन बना सके। बाबर 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। बाबर ने शान मसूद के साथ 24 गेंदों में 39 रन की साझेदारी निभाई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group