-
Advertisement
Panchayat Election:ऊना की कोटला कलां पंचायत में बैलेट पेपर में त्रुटि, सुधार कर मामला सुलटाया
ऊना। प्रदेश भर में चल रहे पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का तीसरा एवं अंतिम चरण गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू हुआ। तीसरे चरण में ऊना जिला ( Una Distt) की 77 पंचायतों में प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा। अंतिम चरण में 77 ग्राम पंचायतों के 469 वार्डों में मतदान हो रहा है। जिला मुख्यालय के साथ लगती कोटला कलां पंचायत में मतदान के दौरान बैलेट पेपर ( Ballot paper)में त्रुटि को लेकर हंगामा हुआ , लेकिन पोलिंग टीम ( Polling Team) ने गलती में सुधार कर मामले को शांत करवाया। हालांकि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम के साथ ही कोविड नियमों ( Covid rules) की पालना के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी तैनात की गई है। मतदान के इस अंतिम चरण के तुरंत बाद 22 जनवरी को जिला परिषद और बीडीसी के मतों की गणना शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Panchayat Election:अंतिम चरण के मतदान के लिए युवाओं ने भी दिखाया जोश
वहीं तीसरे एवं अंतिम चरण में वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने जलग्रां टब्बा पंचायत के पोलिंग स्टेशन में मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि ऊना सदर हलके के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने भी ग्राम पंचायत लालसिंगी के मतदान केंद्र पर जाकर लोकतंत्र के उत्सव में मतदान करते हुए भाग लिया। बीजेपी और कांग्रेस के आला नेताओं ने मतदान के बाद अपनी अपनी पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की जीत का दावा किया। सतपाल सत्ती ने कहा कि नगर निकाय और पंचायतीराज चुनावों ने लोगों ने बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को चुन कर जयराम सरकार के बेहतरीन कार्यों पर मुहर लगाई है। वहीं कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि सरकार सत्ता का दुरूपयोग करते हुए धक्केशाही पर उतर आई है और छोटे मार्जिन वाले स्थानों पर रिकाउंटिंग करवाकर हारे हुए बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को जिताया जा रहा है। रायजादा ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों का जबाब जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में देगी।