-
Advertisement
एलआईसी ग्राहकों के लिए हैं बड़े काम की बात,सरकार ने बदले हैं ये नियम
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)ने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इन बदलावों के तहत केंद्र सरकार ने कहा है कि अब (LIC offices) एलआईसी कार्यालयों में हर (Saturday) शनिवार को (Public Holiday)पब्लिक हॉलिडे रहेगा। इससे पहले दूसरे व चौथे शनिवार को ही छुट्टी होती थी। नई घोषणा के बाद अब हर शनिवार को एलआईसी में छुट्टी रहेगी,यानी (Five Day Week)फाइव डे वीक होगा। सरकार ने ये बदलाव नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के सेक्शन 25 के तहत किया है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन-कर्फ्यू : Economy की रफ्तार ना थमे, मोदी सरकार लाएगी नया राहत पैकेज !
नई घोषणा के बाद आपको एलआईसी कार्यालय में अगर कोई काम करवाना है तो सोमवार से शुक्रवार के बीच जाना होगा। क्योंकि,शनिवार व रविवार को छुट्टी रहेगी। इस नई घोषणा से एलआईसी के कर्मचारी (LIC employees)खुश हैं। उन्हें अब हफ्ते में पांच ही दिन काम करना होगा। एलआईसी एक बडा उपक्रम हैं,इसमें करोडों लोगों ने निवेश कर रखा है। लोग इसे सुरक्षित जगह मानते हैं,जहां वह निवेश करते हैं।