-
Advertisement
भाई को बुरी नजर से बचाना है तो पहनाइए ईविल आई राखी
रक्षा बंधन का त्यौहार पावनता और आस्था (holiness and faith) का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई बहन की सुरक्षा का वचन देता है। मगर केवल भाई ही नहीं सुरक्षा का वचन देता है बल्कि बहन भी भाई की खुशहाली और तरक्की की कामना करती है। वह भी चाहती है कि उसका भाई सुरक्षित रहे और उसकी खूब तरक्की हो। साथ यह भी चाहती हैं कि उसके भाई की खुशहाली और तरक्की (prosperity and progress) पर किसी की नजर ना लगे। तो आइए आज आपको बताते हैं कि वह कौन सी राखी है जो भाइयों को बुरी नजर से बचाती है। वैसे तो बाजार में अलग-अलग डिजाइन की राखियां आ चुकी हैं और आपको हर किस्म की रंग-बिरंगी राखियां बाजार में दिख ही जाएंगी। मगर एक राखी ऐसी भी है जिसे बांधने पर भाई पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती है।
यह भी पढ़ें:इस रक्षा बंधन का खर्च मात्र 80 रुपए-सभी बहनों को गिफ्ट भी
इनमें से एक ईविल आई राखी है। यह भी बाजार में बिकने के लिए आती है। ईविल राखी में सेरामिक का ब्लू कलर होता है। उसमें एक काली आंख बनी होती है। यही काली आंख (black eye) भाइयों को बुरी नजर से बचाती है। यह राखी फेंगशुई के समान है। इसलिए बहनों को यही राखी अपने भाइयों की कलाई पर बांधनी चाहिए। इस राखी को बहुत ही लक्की माना गया है। पहले इस ईविल आई का प्रयोग लॉकेट और ब्रेसलेटों आदि में करने का प्रचलन था। यही कारण था कि बाजार में इसकी उपलब्धता आसान थी। इसको पहनने से ना ही तो किसी को किसी की नजर लगती है और ना कोई घटना या दुर्घटना होती है।
यह राखी एक गुडलक की तरह ही काम करती है। ऐसा माना जाता है कि जब भी ईविल आई (evil eye) को राखी, ब्रेसलेट और लॉकेट में पहनता है तो उसका भाग्य उदय हो जाता है। किसी भी प्रकार की परेशानी भी दूर हो जाती है। कई इसे बहुत ही लक्की समझते हैं और इसे अपने पास रखना पसंद करते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group