-
Advertisement
हिमाचल उपचुनावः फतेहपुर व मंडी में कई पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब, मतदान में बाधा
हिमाचल में आज को एक लोकसभा (Lok Sabha) सीट और तीन विधानसभा (vidhan sabha) सीटों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक करवाया जाएगा। बुजुर्ग, युवा, महिलाएं मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वोटर सुबह से लाइनों में लगे हैं। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत बूथ नंबर 86 जगनोली में ईवीएम खराब होने से मतदान रुक गया। साढ़े दस बजे यहां मतदान बंद हो गया। पोलिंग बूथ पर अभी 96 मत ही पडे़ हैं, जबकि यहां कुल मत 735 हैं। मंडी के विभिन्न मतदान केंद्रों में छह ईवीएम में तकनीकी खराबी आई है। जोगेंद्रनगर, सिम्स, मंगवाई, घाट, खारसी व चेत में ईवीएम जवाब दे गई हैं। इस कारण मतदान प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनावः मतदान के लिए भारी उत्साह, लाइनों में लगे वोटर
फतेहपुर में 10 बजे तक 8.20 प्रतिशत मतदान हुआ। मंडी संसदीय सीट के लिए 5.2 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। अर्की में 8.33 और जुब्बल कोटखाई में भी सात फीसदी मतदान हुआ है। मंडी लोकसभा सीट और अर्की, फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीटों के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में उतर कर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें मंडी लोकसभा सीट से छह, फतेहपुर विधानसभा सीट से पांच, कोटखाई से चार और अर्की से तीन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता आज मतदान कर करेगी। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली थी। मतदान कोविड नियमों के अनुसार किया जा रहा है।